Maruti Cervo: भारतीय बाजार में ज्यादातर मिडिल क्लास एक सस्ती और दमदार गाड़ी की तलाश में रहता है. ऐसे में मारुति कंपनी मिडिल क्लास वालों के लिए भगवान के रूप में काम करती है. मारुति एक ऐसी कंपनी है जो कम बजट में हाईटेक गाड़ियों को निकलती है.
ऐसी में लो बजट ज्यादातर मारुति गड़ियों के लिए अपनी सेविंग्स करके रखता है. मारुति ने कम आमदनी वालों के लिए केवल 3 लाख में आने वाली गाड़ी निकाल दी है. मारुति की यह हैचबैक पेट्रोल इंजन के साथ आती है. चलिए आपको इस गाड़ी के सभी फीचर्स के बारे में बताते हैं विस्तार से…
Maruti Cervo माइलेज और ट्रांसमिशन:
मारुति की यह किफायती की गाड़ी बढ़िया माइलेज के साथ आती है. यह गाड़ी 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 26 किलोमीटर तक की दूरी को तय कर सकती है. मारुति की कर्वो माइलेज के साथ-साथ दमदार पेट्रोल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन के लिए भी जानी जाती है.
Maruti Cervo इंजन
कम कीमत में दमदार इंजन मिलना वाकई लाजवाब माना जाता है. लेकिन मारुति ने लो बजट में आने वाली अपनी इस गाड़ी में 658 सीसी का दमदार इंजन दिया है. यह इंजन 54bhp की पावर और 64Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
Maruti Cervo फ्यूल टैंक और कर्ब वेइट
आपको मारुति कि इस कर में 30 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है जो एक बार में 30 लीटर तक पेट्रोल स्टोर कर सकता है. अगर आप कहीं लंबे सफर में जा रहे हैं तो अपनी टंकी को सिर्फ एक बार में ही फोन कर सकते हैं और बार-बार पेट्रोल डलवाने की टेंशन खत्म कर सकते हैं.
साथ यह छोटी गाड़ी 790 किलो तक का वजन सह सकती है. यानी यह हैचबैक इतनी ज्यादा दमदार है कि इसमें 790 किलो तक का वजन रखकर एक जगह से दूसरी जगह भी ले जाया जा सकता है. और भारी भारी चार से पांच लोग आसानी से सफर कर सकते हैं.
Maruti Cervo कीमत
मारुति कंपनी अपने वाहनों को मिडिल क्लास के बजट को देखकर मैन्युफैक्चर करती है, क्योंकि मारुति कंपनी की सबसे ज्यादा गाड़ी मिडिल क्लास के लोग ही खरीदते हैं. ऐसे में बात की जाए मारुति की इस गाड़ी की तो यह भी कम आमदनी वाले लोगों के लिए डिजाइन की गई है. यह गाड़ी आपको केवल ₹300000 की कीमत में मिल जाएगी, जो किफायती होने के साथ-साथ काफी दमदार भी है.