कम पैसों में खरीदना है इलेक्ट्रिक स्कूटर? तो Lectrix ₹59,999 की कीमत में ले आई दो नए स्कूटर, 117Km की रेंज..

लेक्ट्रिक्स ईवी ने अपने नए Lectrix NDuro को बाजार में लॉन्च किया है. यह स्कूटर अपनी किफायती कीमत और बेहतरीन फीचर्स के लिए जाना जा रहा है. एनड्यूरो की शुरुआती कीमत मात्र 59,999 रुपये है और यह बैटरी-एज-ए-सर्विस (BaaS) मॉडल के साथ आता है. इस स्कूटर को शहरी इलाकों में चलने के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है. चलिए आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में सभी जानकारी बताते हैं.

Lectrix NDuro
Lectrix NDuro

Lectrix NDuro के वेरिएंट और कीमत

NDuro दो वेरिएंट में आता है – Lectrix NDuro 2.0 और Lectrix NDuro 3.0. Lectrix NDuro 2.0 की कीमत 59,999 रुपये है, जबकि Lectrix NDuro 3.0 की कीमत 94,999 रुपये है. पहले 1000 ग्राहकों के लिए एक विशेष ऑफर भी है, जिसमें एनड्यूरो 2.0 की कीमत 57,999 रुपये है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Read More: Ola और TVS को मार्केट से गायब करने आ गई Activa E, 102km की रेंज, 80kmph टॉप स्पीड, घर लाओ सिर्फ ₹20,000 में

बैटरी और रेंज

एनड्यूरो 2.0 में 2.3 kWh की बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर 90 किलोमीटर तक चलने की क्षमता रखती है. वहीं एनड्यूरो 3.0 में 3 kWh की बैटरी है, जो 117 किलोमीटर तक चल सकती है. दोनों वेरिएंट में 2.4 kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है.

Battery-as-a-Service (BaaS) मॉडल

लेक्ट्रिक्स ने एनड्यूरो के साथ BaaS मॉडल पेश किया है. इस मॉडल में ग्राहक स्कूटर खरीदते समय बैटरी नहीं खरीदते, बल्कि उसे लीज पर लेते हैं. इससे स्कूटर की कीमत कम हो जाती है और ग्राहकों को मासिक सब्सक्रिप्शन देना होता है.

Lectrix NDuro के फीचर्स

Lectrix NDuro में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. आपको इसमें 5 इंच का डिजिटल डिस्प्ले, मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी, हिल होल्ड असिस्ट और रिवर्स मोड जैसी सुविधाएँ मिलती हैं. साथ ही स्कूटर में 42 लीटर का बड़ा बूट स्पेस भी दिया गया है.