OLA ने गरीबों के घर किया उजाला, निकाल दिया ₹39,999 की कीमत में 112Km रेंज वाला Ola Gig इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला इलेक्ट्रिक ने अपना नया बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola Gig लॉन्च कर दिया है. यह स्कूटर अपनी किफायती कीमत और बेहतरीन फीचर्स के लिए जाना जा रहा है. ओला के इस स्कूटर की कीमत मात्र 39,999 रुपये है और यह एक बार चार्ज करने पर 112Km तक चल सकता है. इस स्कूटर को खासतौर पर गिग वर्कर्स और डिलीवरी पार्टनर्स के लिए डिजाइन किया गया है. चलिए आपको इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताते हैं विस्तार से…

Ola Gig Electric Scooter
Ola Gig Electric Scooter

Ola Gig का दमदार इंजन और रेंज

ओला गिग में 250 वाट का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है. यह मोटर स्कूटर को 25 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देता है. स्कूटर में 1.5 kWh की रिमूवेबल बैटरी दी गई है जो एक बार चार्ज करने पर 112 किलोमीटर तक चलने की क्षमता रखती है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Read More: Ola और TVS को मार्केट से गायब करने आ गई Activa E, 102km की रेंज, 80kmph टॉप स्पीड, घर लाओ सिर्फ ₹20,000 में

किफायती कीमत और रिमूवेबल बैटरी

गिग की कीमत मात्र 39,999 रुपये है, जो इसे बाजार में सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक बनाती है. इसमें कई सुविधाएँ दी गई हैं जैसे रिमूवेबल बैटरी, जो आसानी से निकाली और चार्ज की जा सकती है.

वेरिएंट्स और फीचर्स

ओला ने गिग के साथ-साथ गिग+ भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 49,999 रुपये है. गिग+ में 3 kW का मोटर दिया गया है जो इसे 70 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देता है. इसमें डुअल बैटरी का विकल्प भी है जो इसकी रेंज को बढ़ाकर 157 किलोमीटर तक कर देता है.