Tata Motors Sales: टाटा ने नवंबर में ही कर डाली 74,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री, Mahindra और Toyota हुए दंग

Tata Motors Sales: टाटा मोटर्स ने नवंबर 2024 में अपनी बिक्री में अच्छी खासी वृद्धि की है. कंपनी ने इस महीने कुल 74,753 यूनिट्स बेची, जो पिछले साल नवंबर के 74,172 यूनिट्स से थोड़ा ज्यादा है. आपको बात दें वाहनों की बिक्री में 2% की वृद्धि हुई, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में 9% का इजाफा शामिल है. आइए इस रिपोर्ट के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Tata Motors Sales
Tata Motors Sales

वाहनों की सेल्स में हुई अच्छी वृद्धि

टाटा मोटर्स ने नवंबर 2024 में 47,063 यात्री वाहन यानी पैसेंजर वाहन बेचे, जो पिछले साल के 46,068 वाहनों से 2% ज्यादा है. इसमें इलेक्ट्रिक वाहन भी शामिल हैं. कुल मिलाकर, यात्री वाहनों की बिक्री 47,117 यूनिट तक पहुंच गई, जो पिछले साल नवंबर में 46,143 यूनिट थी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Read More: Ola और TVS को मार्केट से गायब करने आ गई Activa E, 102km की रेंज, 80kmph टॉप स्पीड, घर लाओ सिर्फ ₹20,000 में

इलेक्ट्रिक वाहनों में भी हुई जबरदस्त वृद्धि

टाटा ने इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में 9% की वृद्धि दर्ज की. नवंबर 2024 में कंपनी ने 5,202 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे, जो पिछले साल के 4,761 वाहनों से काफी ज्यादा है.

व्यावसायिक वाहनों की बिक्री भी बढ़ी

मध्यम और भारी व्यावसायिक वाहनों की घरेलू बिक्री 12,481 यूनिट रही, जो पिछले साल के 12,303 यूनिट से थोड़ा ज्यादा है. कुल मिलाकर, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में 13,230 व्यावसायिक वाहन बेचे गए.

आने वाले इलेक्ट्रिक वाहन

टाटा मोटर्स 2025 में हैरियर ईवी और सियरा ईवी लॉन्च करने की तैयारी में है. हैरियर ईवी जनवरी 2025 में लॉन्च हो सकती है, जिसमें 60-80 kWh की बैटरी होगी और 500 km से ज्यादा की रेंज मिलेगी. वहीं सियरा ईवी 2025 के अंत में लॉन्च होगी, जिसमें 150 kW तक की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगी.